रिलायंस जियो ने आज स्वाधीनता दिवस के खास मौके पर पूरे देश में अपनी नई योजना गीगाटीवी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जियो अपनी इस नई स्कीम के तहत एक ही ऑप्टिक फाइबर लाइन से लैंडलाइन फोन, ब्रॉडबैंड इंटरनेट और डीटीएच टीवी का कनेक्शन देगा। हालांकि डीटीएच में छतरी भी लगानी पड़ती हैं, लेकिन इसमें इसको भी लगानी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी का प्लान क्या है और ऐसा क्या करना पड़ेगा, जिससे आपके घर में सबसे पहले कनेक्शन लग सकेगा।
नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
इसका कनेक्शन लेने के लिए आपको न तो रिलायंस के किसी भी ऑफिस के बाहर लाइन लगानी होगी और न ही किसी से ज्यादा कुछ पूछना पड़ेगा। अगर आप पहले से जियो सिम धारक हैं तो फिर अपने फोन में इंस्टॉल किए गए माईजियो एप से आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अगर पहले से जियो का कनेक्शन नहीं लिया है तो फिर आप जियो की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।
मिलेंगे 600 एचडी चैनल्स
फोन के तार से ही लोगों को एचडी क्वालिटी में 600 से अधिक चैनल्स देखने को मिलेंगे। इन चैनल्स को देखने के लिए आपको रिलांयस द्वारा उपलब्ध कराए गए सेट टॉप बॉक्स से जोड़कर के उठाया जा सकेगा।