बीसीसीआई और ललित मोदी के कारण बीते करीब चार वर्षों से राजस्थान में क्रिकेट पर ग्रहण लगा हुआ। उम्मीद की जा रही कि बीसीसीआई की आज होने वाली विशेष साधारण सभा की बैठक में राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन पर लगे बैन को हटा लिया जाएगा।
जीनियस धोनी की पैनी नजर ने बुमराह को आउट होने से बचाया
दरअसल वर्ष 2014 में बीसीसीआई और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच ठन गई थी। परिणामस्वरुप बीसीसीआई ने यह शर्त रखी थी कि जब तक आरसीए से ललित मोदी बाहर नहीं होते तब तक राजस्थान में क्रिकेट पर बैन रहेगा।
उम्मीदों को बल तब और मिला जब कुछ दिन पूर्व बीसीसीआई से जुड़े कुछ अधिकारी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व हुए आरसीए के चुनाव में ललित मोदी ने अपने बेटे रुचिर मोदी को मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features