सुपरहिट फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इसे 42 साल पूरे हो गए हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और हेमा मालिनी की स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म की ओर शुरू में दर्शकों और समीक्षकों ने कोई ध्यान नहीं दिया था. रमेश सिप्पी की इस फिल्म पर उसी समय रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां भारी पड़ती दिख रही थी. लेकिन दो हफ्ते बाद फिल्म ने जो लोकप्रियता हासिल की, वह आगे जाकर ऐतिहासिक साबित हुई.
आज के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उस समय इंडस्ट्री में इतने अपरिचित थे कि समीक्षकों ने अपने रिव्यू में उनके नाम का उल्लेख तक नहीं किया. एक पुराने अंग्रेजी न्यूजपेपर की कटिंग से यह बात साबित होती है. बॉलीवुडलाइफ की एक खबर के अनुसार, इसमें लिखे गए रिव्यू में रिव्यूअर ने एक बार भी अमिताभ बच्चन के नाम का जिक्र नहीं किया.
उन्हें या तो धरम का को-किलर लिखा गया या धरम का दोस्त लिखा गया. जबकि फिल्मों में नए-नए आए अमजद खान का नाम लिखा गया. हालांकि, उनकी बेहतरीन अदाकारी का कोई जिक्र नहीं था. आज अमजद खान को विलेन की सबसे दमदार भूमिका निभाने वाले एक्टर के रूप में याद किया जाता है.