पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना आ रहे हैं। इस दौरान किसी प्रकार की खलल पैदा न हो, इसके लिए शुक्रवार की देर शाम पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Breaking: UPTET परीक्षा में सेंधमारी की फिराक में लगे दो जालसाज एसटीएफ के हत्थे चढ़े!
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पीरबहोर थाने की पुलिस टीम ने पीयू (पटना यूनिवर्सिटी) के दो छात्र नेताओं को अपने हिरासत में ले लिया है। इसमें राजद के छात्र नेता राहुल यादव और एनएसयूआई के प्रभात कुमार शामिल हैं। दोनों को पुलिस टीम अपने साथ पीरबहोर थाने ले आई है।
करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान बिहार में चार जलमल निकासी परियोजनाओं और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने बताया है कि चार जलमल निकासी परियोजनाओं की लागत 738 करोड़ रुपये और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की लागत 3031 करोड़ रुपये है।
इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम मोकामा में होगा जहां प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद रहेंगे
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के शामिल होने के कारण यह कार्यक्रम राजनीतिक रूप से काफी विवादित हो चुका है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जैसे पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रण नहीं दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features