दोस्तों, खूबसूरत अभिनेत्रियों और भारतीय खिलाड़ियों के लव अफेयर की खबरें आए दिनें सुनने को मिलती है, कुछ अभिनेत्रियां तो भारतीय खिलाड़ियों के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उन से शादी कर ली, आज एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत की दीवानी है लेकिन चौकाने की बात तो यह हैं अभिनेत्री पहले हार्दिक की बड़ी फैन थी और हार्दिक के बाद अब जसप्रीत की हो गयी हैं.
हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं वो साउथ की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री है, जिसके फिगर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राशि खन्ना है, जो कुछ दिनों पहले हार्दिक के लिए सुर्ख़ियों में बनी हुई थी, एक इंटरव्यू में राशि ने कहा था कि उनका हार्दिक बहुत अच्छे लगते है लेकिन अब उनका मन बदल गया हैं अब इस list से हार्दिक का नाम कट होकर जसप्रीत का नाम चढ़ गया हैं.
राशि खन्ना साउथ फिल्मों की काफी मसहूर अभिनेत्री है, इन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, इन्होंने बॉलीवुड की फिल्म मद्रास कैफे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, राशि खन्ना बुमराह की काफी बड़ी फैन है और अब राशि ने तो अपने दिल की बात कह दी है.
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है, राशी खन्ना ने आगे बताया कि जसप्रीत बुमराह जिस अंदाज से गेंदबाजी करते है, में उनके इस अंदाज पर फ़िदा हूं, बता दें कि राशी खन्ना ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की बहुत बड़ी फैन है और उनकी गेंदबाजी देखना वह कभी नहीं भूलती है.