बॉलीवुड के मुन्नाभाई इस समय अपनी कमबैक फिल्म के लिए जी जान से प्रयास कर रहे है और फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल भी हो गए थे. ऐसे में वे अपनी इस कमबैक फिल्म को हिट करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. ऐसे में जब फिल्म की रिलीज डेट किसी दूसरी फिल्म से क्लेस हो रही हो तो संजय रिस्क नहीं ले सकते थे.
ऐसे में संजय दत्त ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बड़ा लिया है. दरअसल संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि 4 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. और इसी दिन आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तले बनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भी इस दिन ही रिलीज होने वाली थी.
ऐसे में संजय दत्त ने अपनी फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बड़ा लिया है, संजय ने कहा कि आमिर मेरा दोस्त है. और एक अभिनेता होने के नाते में ये जनता हूँ कि किसी फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत लगती है और जब दो फिल्मे आपस में टकराती है तो उसका नुकसान दोनों ही फिल्मो को होता है. ऐसे में मेने अपने निर्माता और निर्देशक से बात कर फिल्म की डेट को आगे बड़ा लिया है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features