बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने दिग्गज सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के कथित ड्रग मामले को लेकर चर्चा की है। आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर NCB की छापेमारी के पश्चात् अरेस्ट किया गया था। सिनेमा जगत के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘कोई भी आगे नहीं आना चाहता। हर कोई सोचता है कि ये हमारी दिक्कत नहीं है तथा जिसकी भी है वो स्वयं इससे निपटेगा। वे चाहते हैं कि मनुष्य अपनी लड़ाई स्वयं लड़े। इंडस्ट्री डरे हुए व्यक्तियों का एक ग्रुप है। गोदी मीडिया की भांति ही वे गोदी कलाकर हैं।’
वही जब शत्रुघ्न से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। इस बारे में शत्रुघ्न ने बताया, ‘हम यह नहीं बोल सकते कि इस मामले में उनका धर्म बीच में आ रहा है मगर कुछ व्यक्तियों ने अब इस सब्जेक्ट का उपयोग करना आरम्भ कर दिया है, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जो भी भारतीय है वह भारत का बेटा है तथा हमारे संविधान के तहत सभी समान हैं।
वही आर्यन को निशाना बनाए जाने पर शत्रुघ्न ने आगे चर्चा की तथा बताया, ‘मुझे लगता है शाहरुख ही वजह है कि उनके लड़के को निशाना बनाया जा रहा है। मुनमुन धमेचा तथा अरबाज मर्चेंट जैसे और भी नाम हैं, मगर कोई उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। बीती बार जब ऐसा हुआ था, तो ध्यान दीपिका पादुकोण पर था। हालांकि इसमें और भी कई नाम भी सम्मिलित थे तथा जाने-माने नाम भी थे मगर ध्यान सिर्फ उन्हीं पर था।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features