इंग्‍लैंड को लगा करारा झटका, लॉर्ड्स टेस्‍ट का ‘हीरो’ पूरी सीरीज से हुआ बाहर

इंग्‍लैंड ने बेहद ड्रामा भरे लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारतीय टीम (IND vs ENG) को 22 रन से मात दी। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। हालांकि, जीत के बाद इंग्‍लैंड को जोरदार झटका लगा।

लॉर्ड्स टेस्‍ट के हीरो ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। बशीर को तीसरे टेस्‍ट के दौरान उंगली में फ्रैक्‍चर हो गया, जिसके चलते वो आगे के मुकाबलों में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। 21 साल के बशीर को इस सप्‍ताह सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।

याद दिला दें कि शोएब बशीर ने भारत का आखिरी विकेट लेकर रोमांचक मैच में इंग्‍लैंड को जीत दिलाई थी। उन्‍होंने मोहम्‍मद सिराज को बोल्‍ड करके मेजबान टीम की जीत पर मुहर लगाई थी। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) जल्‍द ही शोएब बशीर के विकल्‍प की घोषणा करेगा।

ईसीबी ने क्‍या कहा
इंग्‍लैंड पुरुष टीम के स्पिनर शोएब बशीर को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्‍चर हुआ और वो भारत के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सप्‍ताह वो सर्जरी कराएंगे। इंग्‍लैंड चौथे टेस्‍ट के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा अगले कुछ दिनों में करेगा।

जडेजा ने किया था घायल
बता दें कि बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन लगी थी। उनकी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दमदार शॉट जमाया, जो गेंदबाज की दिशा में गया। शॉट रोकने की फिराक में बशीर को चोट लगी।

बशीर ने भारत की दूसरी पारी में केवल 5.5 ओवर का स्‍पेल डाला, लेकिन आखिरी विकेट लेकर वो जीत के हीरो बन गए। 193 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की दूसरी पारी 170 रन पर सिमट गई। इंग्‍लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की। अब दोनों देशों के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com