कटक। भारत के हाथों कटक वन-डे में हारी इंग्लैंड टीम को दोहरा झटका लगा जब उस पर स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने जुर्माना लगाया।

इंग्लैंड के खिलाफ पूर्व कप्तान धोनी ने जड़ दिया शानदार शतक
बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था। आईसीसी के मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के अनुसार इंग्लैंड को निर्धारित समयावधि में अलाउंस को ध्यान में रखने के बावजूद एक ओवर कम डाला। इसके चलते आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार इंग्लैंड के खिलाडि़यों पर 10 प्रतिशत मैच फीस और कप्तान इयोन मॉर्गन पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया गया।
मॉर्गन ने इस गलती को स्वीकारा इसके चलते सुनवाई की आवश्यकता नहीं हुई। मैदानी अंपायरों अनिल चौधरी और रूचिरा पलियागुरुगे, थर्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और रिजर्व अंपायर नितिन मेनन ने इंग्लैंड टीम को इस मामले में दोषी पाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features