इजरायल और हमास की जंग के बीच लाल सागर में अमेरिका की वॉरशिप पर हमले का मामला सामने आया है.वॉरशिप और कमर्शियल शिप पर ड्रोन के जरिए निशाना बनाया गया. इस घटना पर इजरायल की ओर से भी रिएक्शन आया है.
इजरायल ने इस हमले को हौती विद्रोहियों की हरकत बताया, हालांकि अभी पेंटागन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस हमले के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि मध्यपूर्व में इजरायल और हमास युद्ध से जुड़े समुद्री इलाकों में और तेज हमले हो सकते हैं. इसी पर यूएस सेंट्रल कमांडर की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य और समुद्री सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं और उन्होंने दुनिया भर के कई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि तीन वाणिज्यिक जहाज और उनके चालक दल 14 देशों से जुड़े हुए हैं.और इस तरह से शुरु किए गए हमलों के पीछे कोई बड़ा कारण जरुर है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features