कार्तिक माह की अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है। इस बार यह पर्व 19 अक्टूबर को है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी भ्रमण पर होती है और ऐसी मान्यता है कि यदि इस दिन माता जिस घर में आकर निवास करती है उस घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग अपने घरों को दीपक से सजाते हैं। आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को खुश करने लिए घर में कहां-कहां दीपक जलना चाहिए।
अगर इस दिवाली खुद को देना चाहती है पारंपरिक लुक, तो अपनाएं ये तरीका
पीपल के पेड़ में देवताओं का निवास स्थान होता है इसलिए दिवाली की रात को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरुर जलाएं।