अगर आप सोचते हैं कि रंगों का त्योहार होली का उत्सव केवल आपके देश में मनाया जाता है तो आप गलत हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ त्योहारों के बारे में जो होली की तरह ही मनाए जाते हैं.
बेशक होली की धूम देश में ही नहीं विदेशों में भी होती है. रंगों के इस पर्व को सात समुंदर पार भी मनाया जाता है लेकिन अलग तरीके और अलग नाम से. होली का जलवा ही है कि कई देश इससे प्रेरित होकर रंगों के त्योहार अपने देश में भी मनाने लगे.
लाइफ इन कलर- पहले फ्लोरिडा के एक कॉलेज में कलर पार्टी मनाई गई. अब ‘लाइफ इन कलर’ नाम से कलर पार्टी मनाने का चलन पूरे विश्व में चल पड़ा है. जाहिरन कलर पार्टी होली से ही प्रेरित थी.
कलरजाम- गाने और डांस के साथ-साथ रंगों में डूबे हुए लोग अमेरिका के टेक्सस में कलरजाम के नाम से एक पर्व मनाते हैं. यह बिल्कुल होली मनाने जैसा ही होता है.
फेस्टिवल ऑफ कलर- होली सरीखा यह त्योहार हिप्पियों के लिए जन्नत से कम नहीं होता. फेस्टिवल ऑफ कलर नाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार में लोग जमकर झूमते नाचते और गाते हैं.
होली वन- दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में होली से प्रेरित होकर एक पर्व ‘होली वन’ नाम से मनाया जाता है.
होली गार्डेन फेस्टिवल- स्पेन के इबिज़ा में होली से प्रेरित होकर ‘होली गार्डेन फेस्टिवल’ मनाया जाता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features