जैसा कि हम जानते है कि 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है, और दिसंबर 2023 के बचे कुछ दिनों में क्रिसमस का त्यौहार है। ऐसे में क्या इन बचे दिनों में बैंक छुट्टियां ज्यादा होंगी। जी हां भारत के कुछ राज्यों में 25 के अलावा बैंक 26 और 27 दिसंबर को भी बंद रहेंगे।
इसके अलावा क्योंकि नया साल भी पास है तो ऐसी स्थिति में बहुत से लोग बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि इन शहरों में क्रिसमस के समय हॉलीडे मिलेगा।
RBI ने पेश किया की सूची
RBI के बैंक हॉलीडे की लिस्ट के अनुसार सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा 23 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक अवकाश है। इसके बाद 24 दिसंबर को रविवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेगा।
बता दें कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा में 26 और 27 दिसंबर ( मंगलवार और बुधवार) को क्रिसमस समारोह जारी रहेगा, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे।
वहीं मिजोरम की राजधानी आइजोल और मेघालय की राजधानी शिलांग में भी क्रिसमस उत्सव के कारण 26 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा भारत के अन्य शहरों में बैंक केवल 25 दिसंबर को बंद रहेंगे।
काम करेगी ऑनलाइन सुविधाएं
अच्छी बात ये है कि इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं काम करेगी और आप इसका लाभ उठा सकता हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features