शौक इंसान से क्या-क्या नहीं करवा लेता। अब ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इन लड़कियों को ही ले लीजिए। इनके शौक ने इन्हें असल जिंदगी में जलपरी बना दिया।

बचपन से ही जेसिका बेल और अमेलिया लासेटर डिज्नी चैनल देखने की बहुत शौकीन थीं। वो उससे इतनी प्रभावित हुईं कि असल जिंदगी में भी पानी की राजकुमारी बनने का सपना पाल लिया।
इन दोनों दोस्तों ने 1 लाख रुपये के सिलिकॉन से बने हुए मछली जैसे पूंछ लगवाए हैं और वो ऑसेट्रेलिया के समुद्र में शार्क और कछुओं के साथ आपको तैरती दिख जाएंगी।
जेसिका बताती हैं कि ‘हमें समुद्र से बहुत प्यार है, इसीलिए हमने ऐसी जिंदगी चुनी है। लेकिन एक जैसे शौक वाले लोग मिलना भी मुश्किल होते हैं।
इस मामले में मैं लकी रही की मेरी बेस्ट फ्रेंड का शौक भी मुझसे मिलता था। बच्चे जो हमें समुद्र में तैरते देखते हैं वो हमें सचमुच की जलपरी मानते हैं’।
वो बताती है कि ‘जब मैं छोटी थी तो मेरी मां मुझे समुद्र के किनारों पर ले जाती थी और मैं पानी के साथ खेलती रहती थी। मैं हर हफ्ते एक्वेरियम के ट्रिप पर भी जाती थी’।
ये दोनों दोस्त 2008 में एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी में मिलीं, जहां ये आर्टस् एंड विजुअल फोटोग्राफी की पढ़ाई कर रही थीं।
जेसिका बताती हैं कि हम अपने प्रोजेक्ट साथ में पूरा करते थे। पढ़ाई के दौरान जेसिका को अंडरवॉटर फोटोग्राफी में रुचि आने लगी।
2011 में अमेलिया को पास के एक बीच में फोटोशूट के लिए चुना गया जिसमें उन्हें मरमेड बनना था।
इनकी फोटोशूट से चयनकर्ता इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अमेलिया को हमेशा के लिए मरमेड को रुप में फोटोशूट करने के लिए चुन लिया।
फिलहाल ये मरमेड जोड़ा बर्थडे पार्टियों में परफॉर्म करता है और बच्चों को तैरने का तरीका सिखाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features