इमरान हाशमी के साथ जन्नत और जन्नत 2 जैसी हिट फिल्म कर चुके निर्देशक कुणाल देशमुख एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे. चार साल बाद ये जोड़ी एक साथ काम करते जा रही है. इमरान हाश्मी ने आखिर बार फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में निर्देशक कुणाल देशमुख के साथ काम किया था पर ये फिल्म ‘जन्नत’ फ्रैंचाइजी के जैसे कमल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिलहाल कुणाल देशमुख ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये ‘जन्नत’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी या फिर कोई नहीं फिल्म वो इमरान हाश्मी के साथ करने वाले हैं.
हालाँकि उन्होंने अपने दर्शकों एक रोमांचक फिल्म देखने का वादा किया है. कुणाल ने अपने एक बयान में कहा कि मैं आपको इस फिल्म को देखने के लिए एक सीट दूंगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप केवल सीट के एक किनारे का ही उपयोग करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्माण एन.आर पचिसिया और इमरान हाशमी करेंगे जबकि फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक श्रीधर राघवन ने लिखा है. ख़बरों की माने तो फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चूका है. जिसके लिए फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है. इस फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर लाया जा सकता है. जिसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा.