इरफान खान के बाद अब इस एक्टर की बिगड़ी तबीयत, शूटिंग बीच में छोड़ लौटे मुंबई

इरफान खान के बाद अब इस एक्टर की बिगड़ी तबीयत, शूटिंग बीच में छोड़ लौटे मुंबई

इन दिनों बॉलीवुड में कई एक्टर्स की तबीयत खराब होने की खबरें आ रही हैं। पहले इरफान खान की तबीयत खराब हुई। उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की रेयर बीमारी हो गई है। उसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद वह शूटिंग बीच में छोड़ जोधपुर से मुंबई लौटे। अब एक और एक्टर की तबीयत शूटिंग के दौरान खराब हो गई। इरफान खान के बाद अब इस एक्टर की बिगड़ी तबीयत, शूटिंग बीच में छोड़ लौटे मुंबई49 साल पुरानी बात को याद कर इमोशनल हुए बिग बी, इस तस्वीर को दिखाकर मांगते थे काम

फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग हो चुकी है। एक्टर शाहिद कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में थे। शूटिंग के दौरान शाहिद की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें सर्दी और फ्लू की शिकायत है जिससे वह शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। फिलहाल शाहिद पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई लौट आए हैं जहां वह अपना चेकअप कराएंगे। 

शाहिद कपूर ने फिल्म की कुछ शूटिंग ऋषिकेश में मंगलवार को की लेकिन तबीयत सही नहीं होने की वजह से शूटिंग कैंसिल कर दी गई। बुधवार को जब शूट शुरू हुआ तो उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई जिसके बाद वह मुंबई रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक शाहिद के जाने से फिल्म की शूटिंग की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं।

फिल्म में शाहिद एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी डायलॉग्स बोलने पड़ते हैं। लगातार बोलने की वजह से शाहिद के वोकल कॉर्ड पर भी असर पड़ा है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उम्मीद है शाहिद जल्द ही ठीक हो जाएंगे और शूट पर लौटेंगे।

बता दें कि, श्रद्धा कपूर पहले ही अपने शूट पूरा कर मुंबई वापस लौट चुकी हैं। निर्देशक श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड  के टिहरी, मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून में हुई। यह फिल्म इसी साल 31 अगस्त को रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com