बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. पहले बताया जा रहा था ये फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक होगी जो एक मैथ्स के टीचर हैं. लेकिन जब से ये फिल्म विवादों में आई है तबसे ही इस फिल्म को बायोपिक से हटा दिया है यानि अब ये बायोपिक नहीं बन रही है. इसके बाद बात करें डांस की तो ऋतिक का एक डांस भी इस फिल्म में देख सकते हैं.
फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन का फिल्म के अंत में एक डांस भी है जिसे वो जल्दी ही शूट भी करने वाले हैं. इसमें खास बात ये है कि ऋतिक के साथ डांस में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा भी नज़र आने वाली हैं. जी हां, करिश्मा इस फिल्म में अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाने वाली हैं जिसे आप भी उस फिल्म में देख पाएंगे. बता दें, करिश्मा शर्मा इसके पहले टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’, ‘ये है मोहब्बतें’ में भी नज़र आ चुकी हैं.
करिश्मा शर्मा ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी काम कर चुकी हैं जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं. ये गाना मुंबई में शूट किया जायेगा जो एक हफ्ते में शूट किया जायेगा जिसे विजय गांगुली कोरिओग्राफ करने वाले हैं. टीम इस गाने के लिए एक एक्ट्रेस को तलाश रही है जो बेहद ही सेक्सी हो और ऋतिक के साथ डांस कर सके. अब करिश्मा उन्हें मिल चुकी है तो जल्दी ही इस पर शूट शुरू किया जायेगा.