बॉलीवुड की रानी पद्मावती कहीं जाने वाली दीपिका पादुकोण की अभी हाल ही में एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहीं है। आप सभी को बता दें की दीपिका की ये तस्वीर उनके मॉडलिंग के दिनों की है जब वे मॉडलिंग किया करती है। इस तस्वीर में उनके आगे फरदीन खान नजर आ रहें है जो एक फैशन शो के दौरान रैम्प पर वॉक कर रहे हैं। इन दिनों इस तस्वीर को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है ये तब की तस्वीर है जब दीपिका का नाम बहुत कम लोग जानते थे और उनकी कोई अच्छी पहचान नहीं थी।Film: आज पीएम देख सकते हैं पैडमैन, रखी गयी स्पेशन स्क्रीनिंग!
उस समय फरदीन एक स्टार थे और तस्वीर में भी फरदीन स्टार और दीपिका सिर्फ एक बैकग्राउंड मॉडल लग रहीं है। उस समय में फरदीन लोगो के चहिते थे और सभी की निगाहें उनपर थी ना कि दीपिका पर। ये दिन दीपिका की ज़िंदगी के वो दिन थे जिन्हे वो शायद कभी नहीं भूल सकती है।
दीपिका ने इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में अपना नाम जमाने के लिए काफी मेहनत की है जो अब रंग ला चुकी है आज ऐसा कोई भी नहीं है जो दीपिका को नहीं जानता हो। आज दीपिका का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। दीपिका के हॉट अवतार से लेकर उनके पद्मावती बनने तक सभी रूपों में वे दर्शको द्वारा पसंद की जाती है। कहते है वक्त सभी का बदलता है बस कोशिश करते रहना चाहिए।