बॉलीवुड में इन दिनों लगातार रणबीर कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी के अफेयर की खबरों का जमावड़ा लगा हुआ है. कई ऐसे सेलेब्स है जिनके अफेयर्स की खबरें आ रही है. ऐसे में इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर. आलिया और रणबीर लगातार एक साथ स्पॉट हो रहे हैं और दोनों अपने-अपने प्यार के बारे में खुलकर बात भी कर चुके हैं. दोनों ने अपने प्यार को मान भी लिया है. इन दिनों आलिया और रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों प्यार के बंधन में बंध गए. आलिया और रणबीर अपने रिश्ते को बहुत लम्बे सिरे तक ले जाना चाहते हैं दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं दोनों बच्चे पैदा करना चाहते हैं.
जी हाँ, आलिया ने खुलकर इस बारे में बात की और एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अभी वह शादी के बारे में नहीं सोच रही है और ना ही वह इन बातों के बारे में सोचती हैं उन्हें जो करना होता है वह डायरेक्ट कर देती हैं. आलिया ने खुद को ऐसी लड़की बताया है जो बिना कुछ सोचे समझे फैसला ले लेती है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पार्टनर के साथ लिव इन में नहीं रहना है वह शादी करेंगी और उसके बाद ही बच्चे पैदा करेंगी. आलिया शुरू से लिव इन में विश्वास नहीं करती हैं लेकिन उन्हें जब बच्चे पैदा करना होगा वो शादी कर लेंगी. उन्होंने बताया है कि एक दिन सही समय आने पर वह शादी भी कर लेंगी और बच्चे भी.