टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद हर बीतते दिन के साथ डेयरिंग होती जा रही है। अब उर्फी ने एक बार फिर से अपने नए एक्सपेरिमेंट का वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद के नए लुक्स का प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर किसी को इस बात का उत्साह रहता हैं कि इस बार उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करके सामने आएंगीं। हर दिन उर्फी का नया लुक लोगों को हैरान कर देता है। एक ऐसा ही नया लुक उर्फी का सामने आया है।

इस बार उर्फी जावेद ने जो किया है जो वो हर किसी के बस की बात नहीं हैं। ना सिर्फ टॉपलेस बल्कि ब्रालैस होकर उर्फी ने अपने ब्रेस्ट को पिंक कॉयल के सहारे ढंके नजर आ रही हैं। इस डेयरिंग ब्रालेट को उर्फी ने गजब के आत्मविश्वास के साथ पहना है। इसके साथ ही उर्फी ने फ्लेर्ड डेनिम के साथ इसे पहना एवं लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया।
वही इस इसके चलते उर्फी गजब के डांस मूव्स भी करती नजर आ रही हैं। काफी बेहतरीन तरीके से उर्फी बार बार अपनी ड्रेस को संभालती भी नजर आ रही है। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है तथा नेटिजंस उर्फी के इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। उर्फी जावेद के ये लुक इस समय ख़बरों में बना हुआ है तथा फैंस इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features