भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर के माता-पिता मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए हैं. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, यह दुर्घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई. इस तेज गेंदबाज के पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर माहिम गांव की ओर जा रहे थे जो यहां से 115 किमी दूर स्थित है.
पालघर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि बीती रात केलवा – माहिम सड़क पर उनका दुपहिया वाहन फिसल गया. उन्होंने कहा जहां दुर्घटना हुई , वहां सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा था. अधिकारी ने कहा कि दोनों को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अभी उनके बयान रिकार्ड नहीं किए हैं क्योंकि उनका उपचार चल रहा है. ’’
छब्बीस वर्षीय शार्दुल ठाकुर पालघर के रहने वाले हैं, जो अभी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेल रहे हैं. आपको बता दें कि अभी तक आईपीएल 2018 में शार्दुल 8 विकेट झटक चुके हैं.