उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल में भक्तों को निशुल्क भस्मी मिलने लगी है। मंदिर के तिलक प्रसाद काउंटर से दर्शनार्थियों को भस्मी का वितरण किया जा रहा है। बाबा महाकाल की दिव्य भस्मी पाकर आस्था मुस्कुरा रही है। अभी तक ड्रायफ्रूट प्रसाद खरीदने पर ही भक्तों को भस्म मिलती थी।
आम दर्शनार्थियों को निशुल्क भस्मी मिले, इसके लिए नईदुनिया ने पहल करते हुए लगातार समाचार प्रकाशित किए। इसके बाद मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने भक्तों की भावना को देखते हुए पहली बार तिलक प्रसाद काउंटर से भस्मी वितरण शुरू करने का निर्णय लिया।
काउंटरकर्मी भक्तों को पहले तिलक लगाते हैं। इसके बाद चिरोंजी के साथ एक चुटकी भस्म देते हैं। दूरदाराज से आने वाले भक्त जय महाकाल का जयकारा लगाते हुए भस्मी ले रहे हैं। तिलक प्रसाद काउंटर से भस्मी वितरण के अलावा मंदिर प्रशासन ने लड्डू प्रसाद के साथ भी भस्मी देने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features