यह खबर वनप्लस 2 का इस्तेमाल करने वालो के लिए अच्छी साबित होगी। कंपनी की और से डिवाइस के लिए ऑक्सिजन 3.5.9 को रीलीज कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक वनपल्स फोरम पर दी गई है। नया अपडेट फोन में कई परेशानियों को एड्रेस करता है। 
कंपनी की और से यह अपडेट आक्सीजन 3.5.9 एंड्रॉइड 6.0 मार्शेलमो पर आधारित है वनप्लस 2 के में वीओएलटीई रिसेप्शन मे कोई परेशानी है, जो कि पिछले ऑक्सीजन ओएस 3.5.8 अपडेट में नहीं किया गया था। यह परेशानी ऑक्सिजन ओएस 3.5.5 के जारी होने के सामने आई थी, जिससे फोन से वीओएलटीई विकल्प घूम हो गया। लेकिन, अब ऐसा दिखाई दे रहा है कि ऑक्सिजनओएस 3.5.9 वीओएलटीई में आ रहे बग को ठीक कर देगी।
इसके फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 2 में 5.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है।फोन के 16जीबी माॅडल में 3 GB और 64 GB माॅडल में 4 GB रैम दी गई है।
साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन को पावर देने के लिए फोन में 3,300MAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE सपोर्ट के अतिरिक्त ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features