आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के एक कमेंट पर भड़क गए और उनके लिए कुछ आपत्तिजनक बात बोल गए। दरअसल फरहान आजमी के पिता और सपा नेता अबू आजमी ने कुछ दिन पहले बेंगलुरू में लड़कियों के साथ हुई बदतमीजी पर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ के लिए उनके कपड़ों को जिम्मेदार बताया
कंगना रनौत का खुलासा- एडल्ट फिल्में पाने के लिए क्या-क्या करती थीं
जो खुद को डिफेंड करने लिए हमारे बीच नहीं हैं। वो आपसे से कहीं ज्यादा सम्मानित थीं। तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं,दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित क्यूँ ईशा गुप्ता ?ईशा ने फरहान के इस कमेंट पर कुछ नहीं कहा लेकिन फरहान यहीं नहीं रुके और आगे उन्होंने लिखा, ‘महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब? बाप नन्ही बेटी की इज़्ज़त लूट रहा है,पड़ौसी बहन की,पुलिस नाकाम बैठी है, कोर्ट गवाह ढूँढ रहे हैं..और मीडिया टी.आर.पी. ढोंगी हैं हम सब, मानलो!
बता दें कि फरहान के पिता और सपा नेता अबू आजमी ने बेंगलुरू वाली घटना पर बयान दिया था कि लड़कियों के साथ बदतमीजी के लिए उनका पहनावा जिम्मेदार है। जहां पेट्रोल होगा वहां आग तो लगेगी ही।