मेटल्स-मिनरल्स का प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग करने वाली ओवैस मेटल (Owais Metal) ने लिस्टिंग के वक्त ही अपने निवेशकों को 187 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे दिया। फिर अपर सर्किट लगने के बाद निवेशकों का मुनाफा बढ़कर 202 फीसदी पर पहुंच गया।
इस स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) ने IPO में अपने शेयरों को 87 रुपये के भाव पर जारी किया था। लेकिन, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एंट्री 250 रुपये के भाव पर हुई है। ओवैस मेटल का शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं थमा। लिस्टिंग के बाद भी इसकी डिमांड बनी रही। इसमें अपर सर्किट लगा और शेयर 262.50 रुपये पर पहुंच गए।
कब खुला था ओवैस मेटल का आईपीओ?
ओवैस मेटल 26 फरवरी को खुला था, जिसे 28 फरवरी तक सब्सक्राइब किया गया था। इसका प्राइस बैंड 83-87 रुपये प्रति शेयर था। इसे निवेशकों ने तगड़ा रिस्पॉन्स दिया था, जिसके चलते आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49,07,200 नए शेयर जारी हुए हैं।
IPO से जुटाए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
ओवैस मेटल आईपीओ से मिले पैसों से अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस करेगी। इसमें नए इक्विपमेंट खरीदने के साथ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने जैसी चीजों भी शामिल हैं। कंपनी इन पैसों को अपना सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज में भी खर्च करेगी। इससे कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होने का अनुमान है।
ओवैस मेटल की शुरुआत कब हुई?
अपने आईपीओ से निवेशकों को मालामाल करने वाली ओवैस मेटल काफी नई कंपनी है। इसकी शुरुआत दो साल पहले यानी साल 2022 में हुई थी। यह मध्य प्रदेश की कंपनी है, जिसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वहां के मेघनगर में है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features