नई दिल्ली: ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। बसपा,सपा और अवतार रहमान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है।

शीर्ष न्यायालय ने 8 मई तक केन्द्र और चुनाव आयोग से इस संबंध में जवाब मांगा है। बता दें कि ईवीएम में कथित छेडखाड पर मायावती की पार्टी बीएसपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पार्टी ने कोर्ट के सामने यूपी और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों को रद्द करने की मांग की है। पार्टी ने कोर्ट से मांग की कि भविष्य में सभी चुनाव बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाये। बीएसपी ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में हुए चुनाव को रद्द कर दिया जाए और बैलेट पेपर पर फिर से चुनाव हो। गौरतलब है कि चुनाव के नतीजों के ऐलान के तुरंत बाद ही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम से छेड़छाड़ होने का मामला उठाया थाए जिसके बाद से ही लगभग सभी पार्टियों ने इस बात का समर्थन किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features