पुलिस ने बदनावर में रिलायंस पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते पारदी गिरोह को पकड़ लिया है। एसपी वीरेंद्र सिंह बघेल को इस बात की सूचना मिली थी कि बदमाशन किस स्थान पर जमा हुए हैं, इसके बाद उन्होंने तत्काल बदनावर टीआई पवन सिंह सिंगल को उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को डाक बंगला के पास झाड़ियों में छिपे हुए हीरोड़ सिंह, ऋषिराज, मदरू धर्मेंद पिता रमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो बाइक, एक लोहे की तलवार, तीन लट्ठ, चार खाली बीयर की बॉटल भी जब्त की गई हैं। इनका एक साथी पन्ना लाल पिता फत्तू लाल मोगिया अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े चार सदस्यों से कई खुलासे होने की उम्मीद है।