महाकाल मंदिर में 3 सितंबर को हुई भस्मारती के बाद एक मॉडल युवती द्वारा फूहड़ पोज देकर वीडियो बनवाने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। युवती का पता लगाकर उसे नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से मंदिर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं। 
बता दें कि 3 सितंबर को तड़के भस्मारती के दर्शन करने आई मुंबई निवासी मॉडल नंदनी कुरील ने मंदिर परिसर में पोज देते हुए फोटो और वीडियो बनवाए थे। 6 सितंबर को मॉडल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में ये वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो गए। इसे लेकर श्रद्धालुओं ने भी नाराजी जताई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features