भारत की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा 72 वर्ष की उम्र में देश दुनिया को अलविदा कह गई है। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताया है।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने बीते मंगलवार को गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “प्रसिद्ध लोक गायिका, मैथिली व भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं में गायन के माध्यम से राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान स्थापित करने वाली, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।”
वहीं, धामी ने आगे कहा कि “उनका जाना लोकसंस्कृति व संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। बाबा केदार से दिव्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं।”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					