उत्तराखंड: डाक मत पत्र का वीडियो वायरल, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

देहरादून, डाक मत पत्र के वायरल वीडियो के मामले का राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने संज्ञान लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने डाक मतपत्र के मतदाताओं की सूचना न मिलने के संबंध में भी सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

उत्तराखंड में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ही व्यक्ति द्वारा अन्य व्यक्तियों के डाक मतपत्र पर हस्ताक्षर किया जाना दिख रहा है। इसे डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इसे इंटरनेट मीडिया में शेयर किया। डीडीहाट के कांग्रेस प्रत्याशी ने इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मुलाकात कर इस मामले में जांच की मांग की।

बुधवार को यह मामला मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि यह मामला डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस कारण जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद इस प्रकरण पर आगे कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे सभी डाक पत्र के संबंध में जारी की गई सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं।

मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधान सभा के अंतर्गत सेना के एक जवान का पोस्टल बैलेट पर हस्ताक्षर करने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com