हाल ही में मौसम के कहर से निकले उत्तराखंड में बादल एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून सहित प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर नुकसान की आशंका भी जताई गई है। कई जगहों पर सड़कें बंद हो सकती हैं और भूस्खलन हो सकता है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार से आगामी 24 घंटे के दौरान चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इसका अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी।