उत्तराखंड विधानसभा में 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

गैरसैंणः उत्तराखंड विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट बृहस्पतिवार को पेश किया गया।

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 3756.89 करोड़ रुपए राजस्व मद में जबकि 1256.16 करोड़ रुपए पूंजीगत मद में रखे गए हैं। अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित परियोजनाओं के तहत 1531.65 करोड़ रुपए तथा बाहय सहायतित योजनाओं के अंतर्गत 217.17 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है।

वहीं अनुपूरक मांगों में सबसे अधिक 718 करोड़ रुपए की धनराशि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को दी गई है। समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड़ रुपए, शहरी विकास के लिए 192 करोड़ रुपए तथा पेयजल विभाग को जल निकासी कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com