उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण और फिर मलेशिया में किम के सौतेले भाई की हाई प्रोफाइल हत्या के बाद अमरीका तानाशाह किम जोंग उन के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका, उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘डायरेक्ट ऐक्शन’ ले सकता है।रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के खिलाफ रणनीति को लेकर वाइट हाउस की आंतरिक समीक्षा में सैन्य आक्रमण या फिर तख्तापलट शामिल है।अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, उत्तर कोरिया को सबसे गंभीर बाहरी चुनौती बता चुके हैं। उत्तर कोरिया की मिसाइल धमकी पर ट्रंप ने जनवरी में ट्वीट कर कहा था कि ऐसा कभी नहीं होगा। ट्रंप अपने सहयोगियों को आशवस्त कर चुके हैं कि वह समझौतों से पीछे नहीं हटेंगे, जो दशकों तक एशिया को लेकर यूएस की नीतियों का आधार रहा है।