उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर जानकारी सामने आई है कि उन्होंने उत्तर कोरिया में परमाणु हथियारों का समूचा जखीरा तैयार करवा लिया है। यह दक्षिण कोरिया या अन्य देशों के साथ युद्ध के दौरान काम आएगा। इस मामले में दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कंग क्यूंग व्हा ने चिंता जताई और कहा कि नाॅर्थ कोरिया ऐसा परमाणु परीक्षण कर सकता है जो कि अन्य विश्वशक्तियों या दक्षिण कोरिया को उकसाने वाला हो।अभी-अभी: चीन ने दिया बड़ा बयान, कहा- डोकलाम विवाद का शांतिपूर्ण हल एक बड़ी उपलब्धि
इस मामले में क्यूंग व्हा ने कहा कि छटवें परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया की टनल का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अमेरिका ने कहा कि अमेरिका पर किसी भी तरह की स्थिति सामने आए वह हर हमले के लिए तैयार हैं।
कोरिया को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है कि नॉर्थ कोरिया ने कुछ देशों को खत लिखकर धमकी दी थी कि अमरीका परमाणु हमले वाले युद्ध का माहौल बना रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मंत्रालय ने ऐसे खत मिलने की बात स्वीकार किया था।