उत्तर कोरिया ने अंतर महाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों की रविवार को कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘युद्ध की ओर धकेलने वाली कार्रवाई’ करार दिया।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हम संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंधों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। यह हमारे गणराज्य की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है और ‘युद्ध की ओर ले जाने वाली कार्रवाई’ है।
उत्तर कोरिया ने कहा कि इन प्रतिबंधों से कोरियाई प्रायद्वीप और व्यापक क्षेत्र की शांति और स्थिरता प्रभावित होती है।
बीबीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमेरिका हमारी परमाणु शक्ति को पूरा करने की महान और एतिहासिक उपलब्धि से बुरी तरह भयभीत है। वह हम पर दबाव बनाने के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की ओर बढ़ रहा है।
बता दें कि बीते नवंबर में उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग को निर्यात होने वाले 90 फीसदी पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात पर रोक लगा दी है।