लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा समेत दो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा एमएलसी पद के प्रत्याशी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़े: तो एक बार फिर से सोनम गुप्ता बेवफा है, थी और रहेगी
– गौरतलब है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इन्हें 18 सितम्बर तक किसी भी सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है.
– दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा को 18 सितम्बर से पहले विधान सभा या परिषद का सदस्य होना जरुरी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features