नीम बीच पर नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में एक युवक बह गया था। एसडीआरएफ की टीम को आज सुबह युवक का शव मिला।
नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव आज शनिवार को लक्ष्मण झूला के पास से बरामद हुआ। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। और यही पास में एक होटल में रुका था। हादसे के बाद से एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी थी।
पूर्व में नीम बीच पर डूबे युवक आकाश पुत्र मोहन सिंह मूल निवासी केरल उम्र 27 का थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत बॉम्बे घाट पर बरामद कर लिया गया है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। युवक कुछ दिन पूर्व अपने एक ग्रुप के साथ घूमने आया था जो अलोहा होटल में रुके थे। आकाश नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गया था। तभी से एसडीआरएफ टीम का लगातार सर्च अभियान जारी रहा है। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है
28 नवंबर को ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए थे। और यहां अलोहा होटल में रुके थे। 29 को सुबह करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने आए थे इनमें से आकाश पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल उम्र 27 वर्ष नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया था
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					