जनता एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई का सामना कर रही है, वहीँ रसोई गैस के सिलेंडर में भी लगातार इजाफा जारी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस मूल्य बदलाव के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम (किलो) घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये होगी। जबकि, 19 किलोग्राम के व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 95 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 1614 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है।

अमूमन ऐसा होता है कि हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों में बदलाव होता है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत जनवरी 2021 में 694 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 4 फरवरी, 2021 को एक सिलेंडर 719 रुपये कर दी गई। 15 फरवरी, 2021 को दिल्ली में एक बार फिर कीमत बढ़ाकर 769 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई।
25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी के महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी। इससे पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में वृद्धि की गई थी।
बदलाव के बाद क्या है नई कीमतें
- दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए
- मुंबई में नई कीमत 819 रुपए
- कोलकाता में 845.50 रुपए
- चेन्नई में 835 रुपए हो गई है
-
- पटना- 909
- लखनऊ- 857
दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी की गई थी। 1 दिसंबर को इसका दाम 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये और फिर 15 दिसंबर को फिर से बढ़ाकर 694 रुपये कर दिया गया। यानी एक महीने के भीतर 100 रुपये बढ़ा दी गई। हालांकि, जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। जनवरी में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features