ISRO एक साथ लांच करेगा 115 सैटेलाइट, बनेगा कभी ना टूटने वाला विश्व रिकॉर्ड

बंगलुरु : Indian Space Research Organisation (ISRO) आने वाली 15 फरवरी को इतिहास बनाने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि इस दिन ISRO 104 सैटेलाइट लांच करेगा जोकि World Record होगा।

 
ISRO एक साथ लांच करेगा 115 सैटेलाइट, बनेगा कभी ना टूटने वाला विश्व रिकॉर्ड

राजधानी में मचा हड़कंप लालकिले के अंदर से मिला कारतूसों और हैंड ग्रेनेड का जखीरा

खबर के मुताबिक, ये लांचिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसकोर्ट से होगी। इसरो ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक साथ 104 सैटेलाइट को 15 फरवरी सुबह 9 बजे सूर्य के समकालिक कक्ष में भेजने का फैसला लिया है।

ये दूरी पृथ्वी से करीब 500 किमी दूर है। इन सैटेलाइटों में से तीन भारतीय, 88 यूएस और बाकी की इस्राइल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात से होंगी।
 
बता दें कि एक 320 टन के रॉकेट (PSLV-C37) की मदद से इन सैटेलाइटों को लांच किया जाएगा। इसमें 1500 किलो का अतिरिक्त भार भी शामिल होगा। जिसमें 650 किलो के रिमोट sensing Cartosat-2 और दो (IA and IB) 15-15 किलो के नैनो सैटेलाइट शामिल होगें।

अपनी सरकार के लिए करिए ये छोटा सा काम, घर बैठे मिलेंगे 35 हजार रूपये

हालांकि, इंडियन स्पेस एजेंसी 22 जून को एक साथ 20 सैटेलाइट लांच कर चुकी है। जबकि 15 फरवरी को एक साथ 104 मिसाइल लांच होने से जून 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ लांच होने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इससे पहले साल 2013 में अमेरिका की नासा ने 29 सैटेलाइट एक साथ लांच कर रिकॉर्ड बनाया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com