रविवार 29 नवंबर का दिन तीन टीमों के लिए बेहद खास रहा, जबकि तीन टीमों और उनके फैंस के लिए बड़ा निराशा वाला दिन रहा, क्योंकि तीन टीमों ने जहां अपनी-अपनी इंटरनेशनल सीरीज जीती, जबकि तीन टीमों को सीरीज के साथ-साथ मैच भी गंवाना पड़ा। ऐसा इसलिए था, क्योंकि 6 देशों के बीच अलग-अलग सीरीज में निर्णायक मुकाबला हुआ था, जिसमें तीन टीमों ने सीरीज जीती और इतनी ही टीमों ने सीरीज गंवाई।

दरअसल, 29 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच और न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। हैरान करने वाली बात ये थी कि भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के लिए ये मुकाबला करो या मरो का था, क्योंकि ये तीनों ही टीमें अपने पहले-पहले मैच में मात झेल चुकी थीं, लेकिन किसी भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
उधर, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज अपने नाम की, जबकि न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया। वहीं, साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी और सीरीज गंवानी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने 2-0, 2-0 से ही सीरीज जीती है। यहां तक कि ये तीनों इंटरनेशनल सीरीज एक ही दिन यानी 27 नवंबर को शुरू हुई थीं।
इंग्लैंड ने मारी बाजी
इन तीन अलग-अलग सीरीजों में से दो सीरीज उन देशों ने जीती हैं जो दूसरी टीम की मेजबानी कर रहे हैं, जैसे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है, जबकि वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने मात दी है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड ने मेजबान साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हराया है। अब इन तीनों सीरीज के अगले मैच लगातार तीन दिन होने वाले हैं। न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच 30 नवंबर को खेला जाना है, जबकि साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच 1 दिसंबर को और ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features