दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में एक पेटेंट का आवेदन डाला है. कंपनी की तरफ से दाखिल किये गए इस आवेदन में कहा गया है कि एप्पल वायरलेस चार्जिग ट्रांसफर पर काम करना चाहती है जो कि सबसे पहले आईफोन को चार्ज करेगा जिसके बाद एप्पल वॉच को चार्ज करेगा और आखरी में आईपैड को चार्ज करने का काम करेगा. बताया जा रहा है कि रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) पर आधारित ये लंबी रेंज के वायरलेस चार्जिग, वॉयरलेस पॉवर डेवलपर की तर्ज पर तैयार किया गया है.
आपको बता दें कि इस वॉयरलेस चार्जिंग प्रौद्योगिकी के लिए अभी हाल ही में अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन ने ग्राहक सुरक्षा का प्रमाणपत्र दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में कहा गया कि, “एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसका कुछ हिस्सा लचीला होगा, जो डिवाइस को मोड़ने में सक्षम बनाएगा. इसके लचीले डिस्प्ले में मुड़ने वाला क्षेत्र होगा, जो इस डिवाइस के डिस्प्ले को मुड़ने में सक्षम बनाएगा.” हालांकि ये चार्जर बाजरे में बिक्री के लिए कबतक उपलब्ध होगा इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features