एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआइ) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है। अमित ने लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनब्वाय दुसमातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता था
अमित के अलावा बीएफआइ ने सोनिया लाठर और गौरव बिधूड़ी के नाम की भी सिफारिश की है। अमित ने कहा, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होना सम्मान की बात है। मैं अपनी खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। मेरा पदक ही मेरी कहानी बयान करता है और मैं हमेशा यही चाहता था।’ उनके नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं इस पर संदेह है लेकिन 2012 में उन्हें डोपिंग का दोषी पाया गया था जिसके लिए उन्होंने एक साल का प्रतिबंध भी झेला था। उन्होंने अनजाने में यह गलती की थी और ऐसा तब हुआ था जब वह युवा स्तर पर खेल रहे थे। इन तथ्यों को ध्यान में रखकर ही बीएफआइ ने उनका नाम मंत्रालय के पास भेजा।