यूपी के हरदोई जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया एक मामला कहीं और का नहीं बल्कि एसपी ऑफिस का है। यहां थाने में सुनवाई न होने पर पिता रेप पीड़िता को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पीड़िता के साथ जो बर्ताव हुआ उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
यह मामला बुधवार का है। यहां थाने में सुनवाई न होने पर न्याय की आस लिए अपने पिता के साथ रेप पीड़िता एसपी अॉफिस पहुंची। पीड़िता की नाजुक हालत के बावजूद किसी ने बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी। जबकि रेप पीड़िता के हाथ-पैर कांप रहे थे। इसके बावजूद वहां मौजूद अधिकारियों को उसपर रहम न आया। रेप पीड़िता के पिता ही उसे बार-बार संभालते रहे।
मल्लावां कोतवाली इलाके की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ उसके जीजा के भाई ने रेप किया था। आरोपी धीरज उर्फ सोनू पुत्र रामकिशोर माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा अली मर्दनपुर का रहने वाला है। आरोप है कि वो किसी बहाने से पीड़िता को अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां एक महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता की हालत बिगड़ी, तो वो उसे अपने गांव छोड़कर भाग गया।