ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में Echo स्पीकर्स सहित कई हार्डवेयर डिवाइस किए लॉन्च

Amazon Hardware Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में Echo स्पीकर्स सहित कई हार्डवेयर डिवाइस लॉन्च किए हैं.
इनमें से ख़ास एक सिक्योरिटी कैमरा है जो घर के अंदर उड़ते हुए निगरानी करेगा. ये ड्रोन की तरह ही काम करता है. लेकिन ये देखने में ड्रोन कैमरा से काफी अलग लगता है और कॉम्पैक्ट है. Amazon के Ring डिविज़न के तहत Always Home Cam नाम का एक सिक्योरिटी डिवाइस लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि ये पूरी तरह से ऑटोनोमस है और ये खुद से काम करेगा. ये सिक्योरिटी डिवाइस घर के अंदर उड़ कर निगरानी करेगा. हालांकि यूज़र्स ये कमरे और पूरे घर का पाथ यानी रास्ता फ़ीड कर सकते हैं. इसी के आधार पर ये ड्रोन की तरह घर के अंदर उड़ कर फूटेज रिकॉर्ड करेगा. इसका एक चार्जिंग डॉक है जिसके ऊपर ये ख़ुद आ कर कनेक्ट हो जाएगा. डिवाइस सेटअप करने के दौरान सबसे पहले घर काम मैप इसमें फ़ीड करना होगा. यहाँ आप तय कर पाएँगे कि ये कहां कहां जाएगा बेडरूम, किचन से लेकर घर के अंदर कहीं भी ये जा सकता है. हालाँकि ये चार्जिंग डॉक पर कनेक्ट हो कर मॉनिटरिंग नहीं कर पाएगा. कंपनी के मुताबिक़ ये ड्रोन उड़ते समय नॉयज क्रिएट करेगा. चार्जिंग डॉक पर इसलिए भी मॉनिटर नहीं कर सकता, क्योंकि चार्जिंग की वजह से इसका कैमरा व्यू ब्लॉक होता है. कंपनी के मुताबिक़ ये ड्रोन होम सिक्योरिटी कैमरा घर की छोटी छोटी चीजों की मॉनिटरिंग करने के लिए तैयार किया गया है. उदाहरण के तौर पर गैस स्टोव बंद है या नहीं, डोर लॉक्ड है या नहीं या फिर घर के पालतू जानवरों की निगरानी के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है. इस ड्रोन सिक्योरिटी कैमरे में ऑब्स्टिकल अवायडेंस टेक्नलॉलजी का यूज किया गया है. इससे इस ड्रोन कैमरे के रास्ते में आने वाले पेट या इंसानों को चोट नहीं पहुँचाएगा और उनसे टकराएगा नहीं. Amazon Ring Always Home की कीमत का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है इसे 250 डॉलर तक में बेचा जाएगा. इसकी बिक्री अमेरिका में अगले साल से शुरू होगी.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com