बच्चों को प्लेन दूध पसंद नहीं है तो दूध को बनाएं उनकी पसंद के अनुसार. दूध में मिलाएं बनाना और झटपट बना लें बनाना शेक.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 – 2समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 160-180मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्ट
आवश्यक सामग्री
डेढ़ केला
एक कप ठंडा दूध
बर्फ के दो टुकड़े
अखरोट के कुछ टुकड़े
सजावट के लिए
अखरोट के 9-10 टुकड़े
विधि
– सबसे पहले केले का छिलका उतारकर उसको छोटे टुकड़ों में काट लें.
– कटे हुए केले के टुकड़े, दूध और चीनी को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से फेंटे.
– अब इसमें अखरोट डालकर एक बार और अच्छे से पीस लें.
– तैयार है बनाना शेक. इसे एक गिलास में डालकर बर्फ के दो टुकड़े डालें.
– ऊपर से अखरोट डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
नोट:
– सर्दी में बनाना शेक बनाते समय आइस क्यूब का इस्तेमाल न करें या फिर कम करें.