ओटीटी पर आ गई रजनीकांत की कुली हिंदी में…

इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म कुली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद कुली ने अपनी छाप छोड़ी। अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है।

लेकिन हिंदी भाषा के दर्शकों को अभी भी कुली की ओटीटी रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि हिंदी बेल्ट में ये मूवी कब और कहां स्ट्रीम की जा सकती है।

ओटीटी पर आई कुली
कुली की ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ से पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। आज रात 12 बजे से ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 120 करोड़ की मोटी रकम में रजनीकांत और निर्देशक लोकेश कनगराज की कुली की डिजिटल राइट्स बिके थे और इस आधार पर अब प्राइम वीडियो पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये मल्टी स्टारर मूवी आ गई है।

हालांकि, हिंदी में इसे ऑनलाइन देखने के लिए अभी दर्शकों का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिलहाल प्राइम वीडियो पर कुली को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ऐसे में कुली को देखने के ज्यादा एक्साइटेड हैं, तो सब टाइटल के माध्यम से इसे ओटीटी पर वॉच कर सकते हैं। फिल्म कुली में आपको एक्शन और सस्पेंस का रोमांच भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। रजनीकांत के अलावा इस मूवी में नागार्जुन, सुबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, उपेंद्र राव और आमिर खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया।

हिंदी में कहां स्ट्रीम होगी कुली
दरअसल कुली के मेकर्स ने हिंदी ओटीटी रिलीज को लेकर एक तगड़ी प्लानिंग की है। खबरों के अनुसार मेकर्स थिएटर्स रिलीज के 8 सप्ताह बाद कुली को हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम करे सकते हैं। अभी इस फिल्म की रिलीज को 4 सप्ताह होने वाले हैं। ऐसे में फिलहाल कुली की हिंदी ओटीटी रिलीज में अधिक समय लगेगा। हालांकि, माना ये जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही आपको कुली हिंदी में भी देखने को मिलेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com