
CIA का बड़ा खुलासा, ‘बैकडोर’ से पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बना रहा था चीन
मस्जिद के प्रेसिडेंट मोहम्मद यांगुई ने कहा कि ‘यहां क्यों ऐसा हो रहा है? यह निर्दयता है।’ बता दें कि जून 2016 में कल्चरल सेंटर के दरवाजे पर एक सुअर का सिर पड़ा मिला था।
यांगुई उस समय मस्जिद के भीतर मौजूद नहीं थे, जब फायरिंग शुरु हुई। उन्होंने कहा कि शाम की नमाज के समय उन्हें अजीब तरह के फोन कॉल्स रहे थे। मुझे नहीं पता कि कितने लोग घायल हुए हैं। हालांकि क्यूबेक शहर के अलग-अलग अस्पतालों में लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया है।
ट्रंप के भारत प्रेम से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी, US में प्रवेश करने पर लगे नए नियम
बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर चल रही बहस के बीच हाल के वर्षों में क्यबेक शहर में इस्लामोफोबिया की घटनाओं में इजाफा हुआ है। साल 2013 में क्यूबेक के सगुअने क्षेत्र की एक मस्जिद में कथित रूप से सुअर का खून पाए जाने को लेकर पुलिस ने मामले की जांच की थी।
साल 2015 में पेरिस हमले के अगले दिन क्यूबेक के पड़ोसी शहर ओंटारियों में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features