कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। हालांकि कपिल ने सुनील को काफी मनाने की कोशिश की है लेकिन सुनील अब तक रूठे हैं इसलिए अब कपिल की मंगेतर गिन्नी चतरथ ने मोर्चा संभाल लिया है।
अभी हाल ही में कपिल ने सुनील को जब उनके जन्मदिन पर ट्वीटर बधाई दी, तो सुनील ने भी उनकी बधाई के जवाब में मीठे बोल ही बोले। इसके बावजूद यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि सुनील,कपिल के शो में वापसी करेंगे ही। लेकिन कहानी में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। और इस बार तो भईया कपिल नहीं, रिंकू भाभी को एक होने वाली भाभी मानाने आएगी। कपिल की मंगेतर गिन्नी चतरथ ने ट्विटर पर सुनील को जन्मदिन की बधाई दी है और लिखा है कि अब मान भी जाओ। हम आपको काफी मिस कर रहे हैं। अपने छोटे भाई की बात मानो और द कपिल शर्मा शो में वापस आ जाओ।
यह भी पढ़ें: OMG..! मलाइका ने अरबाज को B’day पर दिया तरबूज…ट्विटर पर हुईं TROLL

ये भी पढ़े: अगर 31 तक पैन-आधार नहीं किया लिंक तो रद्द हो जायेगा पैन
अब ऐसे में देखना यह है कि गिन्नी भाभी की बात मान कर डॉक्टर मशहूर गुलाटी इमोशनली ये कहते हुए शो में वापस आएंगे क्या कि – “भला ऐसे भी कोई मनाता है क्या…भाभी।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features