भारत ने शुरुआती कबड्डी मास्टर्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान को हराकर जोरदार आगाज किया है. शुक्रवार को उद्घाटन मैच में खिताब के प्रबल दावेदर भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात दी. दुबई में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 30 जून तक चलेगा.
भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा. ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाए और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे, जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाए.
भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी. ठाकुर को पूरा श्रेय देते हुए भारतीय कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘उसने उनके दोनों कॉर्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया.’
पाकिस्तानी टीम कहीं भी भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखी और उनके कोच नबील अहमद ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने की बात कही.
उन्होंने कहा, ‘हम आज यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला, हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features