नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत औक स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते सोना 120 रुपये गिरकर 32200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते चांदी 150 रुपये गिरकर 40300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।
व्यापारियों का मानना है कि कुछ मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के चलते सोने की मांग में कमी देखने को मिली है। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के कारण भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 फीसद की कमजोरी के साथ 1316.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 120 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 32200 रुपये और 32050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार के सत्र में सोने की कीमचों में 110 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम केस्तर पर बरकरार रही हैं।
इसी तरह चांदी तैयार 150 रुपये की कमजोरी के साथ 40300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। साप्ताहिक आधारित डिलिवरी भी 150 रुपये की कमजोरी के साथ 38855 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों के भाव हालांकि 75000 रुपये लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					